ट्रैक्टर निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) ने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले साल की समान अवधि में हुए 31.28 करोड़ रुपये की तुलना में इस बार एस्कॉर्ट्स ने 147.9% अधिक 77.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एस्कॉर्ट्स की तिमाही आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई। एस्कॉर्ट्स की शुद्ध आमदनी 982.69 करोड़ रुपये से 23.3% बढ़ कर 1,211.68 करोड़ रुपये रही, जिसका मुख्य कारण कंपनी के ट्रैक्टरों की बिक्री में वृद्धि है। साल दर साल आधार पर एस्कॉर्ट्स के ट्रैक्टरों की तिमाही बिक्री 31.5% वृद्धि के साथ 20,358 इकाई रही। शानदार वित्तीय नतीजों के बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 772.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह 783.30 रुपये पर खुला और 52 हफ्तों के शिखर (788.00 रुपये) तक चढ़ा। करीब 2 बजे एस्कॉर्ट्स के शेयरों में 17.25 रुपये या 2.23% की कमजोरी के साथ 755.00 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment