भारत में सबसे बड़ी केबल नेटवर्क कंपनी सिटी नेटवर्क्स (Siti Networks) को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 52.42 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले कंपनी को पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 35.47 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालाँकि सिटी नेटवर्क्स की कुल आमदनी 291.3 करोड़ रुपये की तुलना में 22.3% बढ़त के साथ 356.2 करोड़ रुपये रही। इसके साथ ही सिटी नेटवर्क्स का एबिटा 39.6% बढ़ कर 67 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.42% बढ़त के साथ 19% हो गया। उधर बीएसई में शुक्रवार को सिटी नेटवर्क्स का शेयर 1.10 रुपये या 4.43% की बढ़त के साथ 25.95 रुपये बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 41.35 रुपये और निचला स्तर 22.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2017)
Add comment