सालाना आधार पर मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance) के 2017 जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में 53% बढ़त हुई।
पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 297.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी को 2017 की समान अवधि में 454.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी भी 1,381.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 20.74% की बढ़त के साथ 1,664.89 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज आय 49% इजाफे के साथ 1,175 करोड़ रुपये रही। दूसरी तरफ बीएसई में मुथूट फाइनेंस का शेयर 469.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 470.25 रुपये पर खुला और 482.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.80 रुपये या 0.81% की बढ़त के साथ 473.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2017)
Add comment