पिछले कारोबारी साल की जुलाई-सितंबर तिमाही में हुए 19.39 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में बीएएसएफ इंडिया (BASF India) को 172.93 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इसी दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,401 करोड़ रुपये की तुलना में 3.9% अधिक 1,455 करोड़ रुपये रही। इसी दौरान बीएएसएफ इंडिया का एबिटा 117.5% की बढ़ोतरी के साथ 114 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन और 4.11% बढ़त के साथ 7.9% रहा। उधर वित्तीय नतीजों की घोषणा के साथ ही कंपनी के शेयर ने 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर छुआ। हालाँकि इसके बाद शेयर में गिरावट भी आयी। इससे पहले आज कंपनी का शेयर बीएसई में 1,731.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,771.00 रुपये पर खुला और 1,968.25 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार बंदी के समय बीएएसएफ का शेयर भाव 84.25 रुपये या 4.87% की मजबूती के साथ 1,816.00 रुपये पर रहा। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2017)
Add comment