खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें एनबीसीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एलऐंडटी फूड्स, भूषण स्टील और भूषण स्टील शामिल हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - एसडीआर के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस दिसंबर 2018 तक गतिरोध अवधि में रहेगी।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम - अप्रैल 2018 तक दिल्ली में पेट्रोल पंपों पर बीएस-6 ईंधन मुहैया करेगी।
डिविस लैब - हेल्थ कनाडा ने कंपनी की इकाई 2 की 13 नवंबर से जाँच शुरू की है।
ओएनजीसी - वेनेजुएला परियोजना से कंपनी की बकाया राशि 44.9 करोड़ डॉलर है।
यूनाइटेड ब्रेवरीज - बाजार नियामक सेबी ने यूनाइटेड ब्रेवरीज के बैंक खाते और प्रतिभूतियों को अटैच कर दिया।
इमामी - इमामी ब्रांड लाइसेंसिंग साझेदारी करने पर ध्यान लगा रही है।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी अपनी इकाई में हिस्सेदारी बेच कर 25 करोड़ डॉलर जुटायेगी।
टाटा मोटर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा पर नजर - ईईएसएल 10,000 और इलेक्ट्रिक वाहनों का ठेका देगी। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2017)
Add comment