जुआरी इन्वेस्टमेंट्स (Zuari Investments) को एनसीएलटी (राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण) की एनसीएलटी की मंजूरी मिल गयी है।
एनसीएलटी की मुंबई बेंच ने जुआरी इन्वेस्टमेंट्स (जुआरी ग्लोबल की डिमर्ज्ड कंपनी) और जुआरी फिनसर्व के बीच व्यवस्था की योजना को हरी झंडी दिखायी है। दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में जुआरी ग्लोबल का शेयर 31.00 रुपये या 15.80% की मजबूती के साथ 227.15 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 232.30 रुपये और निचला स्तर 85.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2017)
Add comment