प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) 29 नवंबर से 13 दिसंबर तक शेयरों की वापस खरीद (बायबैक) करेगी।
कंपनी 2 रुपये प्रति वाले 34,37,50,000 इक्विटी शेयरों को 320 रुपये प्रति के भाव पर खरीदेगी सूचकांक पर आवेदन के निपटारे की अंतिम तिथि 22 दिसंबर तय की गयी है। उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 294.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 294.55 रुपये पर खुला और लगातार ऊपर चढ़ते हुए 297.00 रुपये के शिखर तक पहुँचा। शिखर पर पहुँचते ही इसका रुख नीचे की ओर मुड़ गया। करीब 1 बजे विप्रो के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.25% की कमजोरी के साथ 294.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2017)
Add comment