प्रमुख एफएमसीजी कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने जीएसटी (GST) का लाभ उपभोक्ताओं को पहुँचाने के लिए अपने उत्पादों की कीमतों में 9% तक कटौती का ऐलान किया है।
दरअसल एफएमसीजी सेक्टर हाल ही में जीएसटी परिषद द्वारा कर दरों में किये गये संशोधन का लाभ उठाने वाले प्रमुख उद्योगों में से एक है। हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, और मैरिको जैसी अन्य कंपनियों ने भी कीमतें घटा दी हैं। उधर बीएसई में डाबर इंडिया का शेयर 339.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट इसी स्तर पर खुला। साथ ही कीमतों में कटौती की खबर का इसके शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है। करीब 1 बजे डाबर इंडिया 1.60 रुपये या 0.47% की कमजोरी के साथ 337.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 नवंबर 2017)
Add comment