रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अमेरिका में स्थित अपनी सहायक कंपनी और शेल गैस संपत्ति रिलायंस मार्सेलस की हिस्सेदारी बिकवाली का सौदा पूरा कर लिया।
रिलायंस मार्सेलस, रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ ही रिलायंस होल्डिंग की भी सहायक कंपनी है। कंपनी ने इसकी हिस्सेदारी बीकेवी चेल्सी को 12.6 करोड़ डॉलर में बेची। 06 अक्टूबर को घोषित हुआ बिकवाली सौदा 01 अप्रैल 2018 से लागू होगा।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 945.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 948.00 रुपये पर खुला और 959.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। करीब 2 बजे यह 6.80 रुपये या 0.72% की तेजी के साथ 951.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment