भारत की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्यवेटर सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) 902.09 करोड़ रुपये के मुकदमे का सामना करेगी।
कंपनी के खिलाफ अमेरिका में 2009 में शुरू हुई एंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग (ईआरपी) परियोजना मामले में इलेक्ट्रिक यूटिलिटी फर्म नेशनल ग्रिड यूएस द्वारा मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें 902.09 करोड़ रुपये से अधिक अतिरिक्त लागत की माँग की है। विप्रो 2010 में इस परियोजना का हिस्सा बनीं थी। इस खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में विप्रो का शेयर 289.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 287.00 रुपये पर खुला है। सुबह सवा 11 बजे के आस-पास यह 2.75 रुपये या 0.95% की कमजोरी के साथ 286.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment