वीआईपी क्लोथिंग (VIP Clothing) का शेयर भाव आज 9% से अधिक चढ़ा है।
दरअसल 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी को 3.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसके मुकाबले कंपनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 7,7 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इसी दौरान कंपनी की आमदनी 57.6 करोड़ रुपये से 12% बढ़ कर 64.3 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर वीआईपी क्लोथिंग का एबिटा 64% बढ़त के साथ 6.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 3.20% बढ़ कर 10% हो गया।
बीएसई में वीआईपी क्लोथिंग का शेयर 59.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 64.85 रुपये पर खुला और 67.60 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक उछला। करीब साढ़े 12 बजे यह शेयर 5.40 रुपये या 9.02% की मजबूती के साथ 65.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment