टाटा पावर (Tata Power) की सहायक कंपनी टाटा पावर रिन्युएबल एनर्जी ने कर्नाटक में एक नया संयंत्र शुरू किया है।
भारत की अग्रणी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी ने पावागड सोलर पार्क में अपने 100 मेगावाट क्षमता (50 मेगावाट के 2) का सौर संयंत्र शुरू किया, जिसके लिए कंपनी को मई 2016 में नेशनल सोलर मिशन फेज-2 बेच-2 चरण-1 के तहत ठेका मिला था। इसके साथ ही टाटा पावर रिन्युएबल की कुल स्थापित संचालित क्षमता 1,614 मेगावाट हो गयी है।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर शुक्रवार के 91.25 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज हल्की कमजोरी के साथ 90.00 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 88.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 0.25 रुपये या 0.27% की कमजोरी के साथ 91.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)
Add comment