एचडीएफसी (HDFC) ने कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट में 6.3% हिस्सेदारी की बिकवाली कर दी है।
एचडीएफसी ने यह हिस्सेदारी अमेरिकी इक्विटी फर्म वारबर्ग पिनकस की संबद्ध कंपनी ग्रेट टेरेन इन्वेस्टमेंट को 209 करोड़ रुपये में बेची है। 2017 में कम्प्यूटर एज मैनेजमेंट की आमदनी 478 करोड़ रुपये रही।
उधर बीएसई में एचडीएफसी का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,692.90 रुपये पर खुल कर 1,708.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.30 बजे एचडीएफसी के शेयरों में 9.45 रुपये या 0.56% की मजबूती के साथ 1,702.35 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment