सन फार्मा (Sun Pharma) ने अमेरिका से मधुमेह दवा की दो खेप वापस मँगायी हैं।
खबर है कि सन फार्मा ने रॉयमेट ओरल सॉल्युशन को सूक्ष्मजीव संदूषण के कारण क्लास-II वर्गीकरण के तहत वापस मँगाया है। उधर बीएसई में इस खबर के कारण सन फार्मा के शेयर ने कमजोर शुरुआत की थी, मगर दिन चढ़ने के साथ-साथ यह भी ऊपर जाता रहा। कंपनी का शेयर बीएसई में 528.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 530.00 रुपये पर खुला और 533.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 2 बजे इसके शेयरों में 2.95 रुपये या 0.56% की तेजी के साथ 531.55 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2017)
Add comment