अदाणी पावर (Adani Power) ने अपनी इकाई को मुंद्रा उत्पादन संयंत्र हस्तांतरित कर दिया है।
कंपनी को एनसीएलटी द्वारा स्वीकृत व्यवस्था की योजना के तहत आवश्यक सभी मंजूरियाँ मिल गयी हैं। 10,440 मेगावाट की ऑपरेटिंग क्षमता के साथ अदाणी पावर भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की बिजली उत्पादक है।
उधर शुक्रवार को अदाणी पावर का शेयर 2.30 रुपये या 6.32% की मजबूती के साथ 38.70 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 46.30 रुपये और निचला स्तर 25.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 दिसंबर 2017)
Add comment