कार, बस, रक्षा वाहनों आदि की प्रमुख निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की दिसंबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 52% की बढ़त हुई है।
कंपनी ने दिसंबर 2016 में 35,825 वाणिज्यिक औऱ यात्री वाहनों के मुकाबले 2017 के अंतिम महीने में इन दोनों श्रेणियों में कुल 54,627 वाहन बेचे। इनमें कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 62%, वाणिज्यिक यात्री वाहकों में 19% और बाकी श्रेणियों में 45 से 85% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बिक्री के बेहतर नतीजों से टाटा मोटर्स का शेयर भी मजबूत हुआ है।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 425.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़त के साथ 429.70 रुपये पर खुला, मगर 422.10 रुपये तक फिसल गया। 10.10 बजे के करीब इसमें मजबूती आनी शुरू हुई है। करीब सवा 12 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 12.00 रुपये या 2.82% की मजबूती के साथ 437.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment