टाटा पावर (Tata Power) की सहायक और भारत की सबसे बड़ी नवकरणीय ऊर्जा कंपनी टाटा पावर रिन्युएबल (टीपीआर) ने 50 मेगावाट क्षमता वाले सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया है।
कर्नाटक में पवागडा सोलर पार्क में स्थित इस ओसीआर संयंत्र की शुरुआत से टीपीआर की कुल स्थापित ऑपरेटिंग क्षमता 1,664 मेगावाट हो गयी है। 253 एकड़ में फैले इस सौर ऊर्जा संयंत्र से 4.84 रुपये प्रति इकाई की दर से बिजली बिकवाली के लिए कंपनी ने एनटीपीसी (NTPC) के साथ 25 वर्षीय समझौता भी किया है। इस खबर का टीपीआर की मूल कंपनी टाटा पावर के शेयर सकारात्मक असर दिखा।
बीएसई में टाटा पावर का शेयर बीएसई में 97.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज थोड़ी मजबूती के साथ 98.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 100.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.30 रुपये या 2.37% की मजबूती के साथ 99.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment