रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने जामनगर, गुजरात में विश्व की सबसे बड़ी रिफाइनरी ऑफ-गैस क्रैकर (आरओजीसी) का शुभारंभ किया है।
1.5 एमएमटीपीए क्षमता वाले आरओजीसी परिसर के साथ डाउनस्ट्रीम प्लांट और यूटिलिटीज भी हैं। जामनगर में रिफाइनरी-पेट्रोरसायन परिसर में यह आरओजीसी रिलायंस इंडस्ट्रीज की विश्व स्तरीय जे3 परियोजना का हिस्सा है। बता दें कि इसके साथ ही रिलायंस की पेट्रोरसायन क्षेत्र में विस्तार योजना भी पूरी हो गयी, जो इस क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी विस्तार योजनाओं में से एक है।
नयी आरओजीसी रिलायंस इंडस्ट्रीज के वतर्मान क्रैकर पोर्टफोलियो में नया संस्करण है। कंपनी के नागोठाणे, महाराष्ट्र और गुजरात के दहेज, हजिरा और वड़ोदरा में क्रैकर संयंत्र पहले से मौजूद हैं।
दूसरी ओर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बीएसई में 911.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 915.00 रुपये पर खुला। कारोबार के मध्य में यह 919.20 रुपये तक चढ़ा, जबकि 907.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.15 रुपये या 0.02% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 911.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment