सरकारी खनन कंपनी कोल इंडिया (Coal India) मेथनॉल (Methanol) और अन्य रसायनों के संभावित उत्पादन का परीक्षण कर रही है।
खबरों के अनुसार यह जानकारी लोकसभा में कोयला मंत्री पीयुष गोयल ने एक लिखित जवाब में दी है। उन्होंने कहा कि कोल इंडिया जैव-ईंधन के वैकल्पिक उपयोगों की जाँच कर रही है। कंपनी ने गेल, राष्ट्रीय केमिकल, फर्टिलाइजर कॉर्पोरेशन (एफसीआईएल) के साथ एफसीआईएल की तालचेर (ओडिशा) में स्थित एक निष्क्रिय इकाई में कोयला आधारित उर्वरक संयंत्र की स्थापना के लिए एक संयुक्त उद्यम बनाया है। इस खबर का कोल इंडिया के शेयर पर भी सकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में कोल इंडिया का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 272.30 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद इसका रुख ऊपरी की ओर है। करीब 12.10 बजे इसका शेयर 5.50 रुपये या 2.02% की मजबूती के साथ 277.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment