फोर्स मोटर्स (Force Motors) ने दिसंबर 2017 के बिक्री तथा उत्पादन आँकड़ें घोषित किये हैं।
कंपनी ने पिछले महीने कुल 2,647 वाहनों का उत्पादन किया, जबकि घरेलू बाजार में 1,900 वाहन बेचे। साथ ही फोर्स मोटर्स ने 21 वाहनों का निर्यात भी किया। मासिक आधार पर फोर्स मोटर्स की बिक्री में 12.62% इजाफा हुआ। कंपनी ने नवंबर 2017 में 1,687 वाहनों की बिकवाली की थी।
उधर बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर 3,628.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 3,640.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बावजूद पोर्स मोटर्स में आज गिरावट का रुख रहा। अंत में यह 80.90 रुपये या 2.23% की कमजोरी के साथ 3,548.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment