टाटा स्टील (Tata Steel) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही उत्पादन में हल्की गिरावट आयी है।
2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 32.8 लाख टन के मुकाबले 2017 की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 32.4 लाख टन रहा। मगर वित्त वर्षों की अप्रैल-दिसंबर अवधि में कंपनी का उत्पादन 83.4 लाख टन के मुकाबले 10.6% बढ़ कर 92.3 लाख टन रहा है। टाटा स्टील के यूरोपीयन स्टील उत्पादन में भई हल्की बढ़त हुई, जो कि 2016 की आखरी तिमाही में 26.4 लाख टन के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 26.8 लाख टन रहा। उधर बीएसई में शुक्रवार को टाटा स्टील का शेयर 9.55 रुपये या 1.26% की मजबूती के साथ 770.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 776.00 रुपये और निचला स्तर 407.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment