उत्तम गैल्वा (Uttam Galva) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 179.96 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 257.28 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस दौरान कंपनी की आमदनी में भारी गिरावट दर्ज की गयी। उत्तम गैल्वा की शुद्ध आमदनी 1,035.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 35.60% की गिरावट के साथ 666.90 करोड़ रुपये रह गयी। हालाँकि घाटा कम होने से इसके शेयर में थोड़ मजबूती दिख रही है। बीएसई में कंपनी का शेयर 21.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 22.00 रुपये पर खुला है। साढ़े 9 बजे के आस-पास यह 0.10 रुपये या 0.46% की बढ़त के साथ 21.65 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2018)
Add comment