पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में माइंडट्री (Mindtree) के मुनाफे में 37.05% वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 103.1 करोड़ रुपये की तुलना में 141.5 करोड़ रुपये रहा। लाभ में बढ़ोतरी इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त के कारण हुई, जो कि 1,295.3 करोड़ रुपये से 6.36% अधिक 1,377.7 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा कंपनी का एबिटा तिमाही दर तिमाही आधार पर 34.6% अधिक 207.40 करोड़ रुपये औऱ एबिटा मार्जिन 3.48% बढ़ कर 15.1% पर पहुँच गया। दूसरी ओर बीएसई में कंपनी का शेयर सकारातमक नतीजों से ऊपर चढ़ा। माइंडट्री का शेयर 623.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज 657.30 रुपये पर खुला और 685.60 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 11.07 बजे यह 47.65 रुपये या 7.64% की तेजी के साथ 671.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2018)
Add comment