साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी स्टैंडर्ड (HDFC Standard) के शुद्ध लाभ में 14.77% की वृद्धि हुई।
पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 180.63 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 207.32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की आमदनी भी 4,047.35 करोड़ रुपये से 139.27% बढ़ कर 9,684.46 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी की प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियाँ 27% बढ़ कर 1,04,430 करोड़ रुपये और सम्पन्नता अनुपात 150% के मुकाबले 191% रहा।
उधर बीएसई में एचडीएफसी स्टैंडर्ड का शेयर शुक्रवार को 1.00 रुपये या 0.21% की हल्की कमजोरी के साथ 482.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 493.75 रुपये तक चढ़ा, जबकि 307.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 जनवरी 2018)
Add comment