पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एम्फैसिस (Mphasis) के मुनाफे में 7.28% की बढ़त हुई।
कंपनी का मुनाफा 200.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 214.9 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में 8.10% की वृद्धि हुई और यह 1,536.1 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,660.6 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा तिमाही आधार पर एम्फैसिस का एबिटा 10% की बढ़त के साथ 274.15 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 0.98% अधिक 16.5% हो गया। दूसरी ओर बीएसई में कंपनी का शेयर 797.90 रुपये के बंद भाव के मुकाबले हरे निशान में 799.00 रुपये पर खुला। करीब पौने 1 बजे यह 11.10 रुपये या 1.39% की मजबूती के साथ 809.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2018)
Add comment