सॉफ्टवेयर ऐप्पलिकेशन डेवलपर न्यूजेन सॉफ्टवेयर (Newgen Software) के शेयर ने आज बीएसई पर 3.3% की बढ़त के साथ शुरुआत की।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर का शेयर आईपीओ इश्यू के ऊपरी भाव (245 रुपये) की तुलना में सूचकांक पर 253 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। शुरुआत के बाद करीब 10 बजे एक तीखी उछाल के साथ इसने 266.50 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ, मगर मुनाफावसूली के कारण फौरन ही नीचे भी आया। 11 बजे के बाद से यह एक दायरे में कारोबार कर रहा है और 12.20 बजे के आस-पास इश्यू भाव के मुकाबले 14.15 रुपये या 5.78% की बढ़ोतरी के साथ 259.15 रुपये पर है।
बता दें कि 16 से 18 जनवरी तक चले कंपनी के आईपीओ इश्यू को 8.16 आवेदन मिले थे। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने 425 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 1.22 करोड़ शेयर जारी किये थे, जिसके मुकाबले कंपनी को 10 करोड़ शेयरों से अधिक के लिए आवेदन प्राप्त हुए। न्यूजेन सॉफ्टवेयर ने इश्यू में 240-245 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। 1992 में शुरू हुई कंपनी आईपीओ के जरिये जुटाये गये कुल धन में से 95-100 करोड़ रुपये की लागत से नोएडा में नया ऑफिस स्थापित करेगी। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment