पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के मुनाफे में 424.12% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17.16 करोड़ रुपये के मुकाबले 89.94 करोड़ रुपये रहा। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में खास वृद्धि नहीं द्रज की गयी। इसकी आमदनी 1,923.14 करोड़ रुपये से 7.60% अधिक 2,069.39 करोड़ रुपये रही। वहीं सेंचुरी टेक्सटाइल्स का एबिटा 39.8% की बढ़त के साथ 333.80 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 2.57% अधिक 16.1% रहा।
उधर बीएसई में सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शेयर 1,403.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,416.10 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,438.50 रुपये तक चढ़ा। करीब 2.20 बजे कंपनी के शेयरो में 6.80 रुपये या 0.48% की बढ़त के साथ 1,410.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2018)
Add comment