वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में पीवीआर (PVR) के मुनाफे में 23.97% की वृद्धि हुई।
कंपनी का शुद्ध लाभ 23.52 करोड़ रुपये के मुकाबले 29.16 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 542.02 करोड़ रुपये से 2.80% की बढ़ोतरी के साथ 557.25 करोड़ रुपये रही। साथ ही पीवीआर का एबिटा 25.5% बढ़ कर 100.30 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 294 आधार अंकों की बढ़त के साथ 18% हो गया। उधर बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,420.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,450.00 रुपये पर खुला। 1,474.95 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद अंत में कंपनी का शेयर 53.00 रुपये या 3.73% की बढ़त के साथ 1,473.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2018)
Add comment