साल दर साल आधार पर चालू कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रैम्को सीमेंट्स (Ramco Cements) का मुनाफा 19.18% घट गया।
पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 151.88 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 122.74 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी की कुल आमदनी भी 1,113.14 करोड़ रुपये से 4.63% की गिरावट के साथ 1,061.52 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही इसका एबिटा 14.4% की गिरावट के साथ 235.30 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 686 आधार अंक गिर कर 22.3% रह गया। बीएसई में रैम्को सीमेंट्स का शेयर 719.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गिरावट के साथ 705.00 रुपये पर खुला। 685.00 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 1.55 बजे कंपनी के शेयरों में 8.40 रुपये या 1.17% की कमजोरी के साथ 711.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment