पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में सीमेंस (Siemens) के शुद्ध लाभ में 18.54% की बढ़त हुई।
सीमेंस ने 160.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 190.5 करोड़ रुपये का मुनाफ कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,337.6 करोड़ रुपये से 1.09% की वृद्धि के साथ 2,363.2 करोड़ रुपये रही। साथ ही इस दौरान सीमेंस को मिले नये ठेके 2.1% अधिक 3,257 करोड़ रुपये के रहे। दूसरी तरफ बीएसई में सीमेंस का शेयर 1,268.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 1,249.00 रुपये पर खुला। कारोबार के बीच में इसका ऊपरी स्तर 1,266.00 रुपये और निचला स्तर 1,203.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 22.10 रुपये या 1.74% की गिरावट के साथ 1,246.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2018)
Add comment