साल दर साल आधार पर गेल (GAIL) के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफे में 28.41% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 982.92 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,262.22 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। गेल के मुनाफे को इसकी आमदनी में बढ़त से सहारा मिला, जो कि समान अवधि में 12,318.56 करोड़ रुपये से 17.01% बढ़ कर 14,41.34 करोड़ रुपये हो गयी। इसके अलावा गेल का एबिटा 14.1% की बढ़ोतरी के साथ 1,969.88 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन 35 आधार अंक घट कर 13.7% रह गया। उधर बीएसई में कंपनी का शेयर सोमवार को 1.40 रुपये या 0.30% की हल्की मजबूती के साथ 464.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 518.00 रुपये औऱ निचला स्तर 347.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment