आइडिया सेल्युलर (Idea Cellular) ने 32.66 करोड़ शेयरों का आवंटन किया है।
कर्ज से दबी कंपनी ने अपने पूंजीकरण में सुधार के लिए 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को 99.50 रुपये के इश्यू भाव पर कुल 3,250 करोड़ रुपये में आवंटित किया। सोमवार को आइडिया के निदेशक समूह की प्रतिभूति आवंटन समिति ने अपनी बैठक में यह फैसला लिया।
उधर बीएसई में आइडिया सेल्युलर का शेयर सोमवार को 86.30 रुपये का ऊपरी स्तर छू कर 0.85 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 84.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 123.75 रुपये औऱ निचला स्तर 71.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment