जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 672.76 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 400.99 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी में भी शानदार बढ़त हुई। जनरल इंश्योरेंस की कुल आमदनी 6,375.62 करोड़ रुपये के मुकाबले 44.86% की बढ़त के साथ 9,235.96 करोड़ रुपये रही।
दूसरी ओर बीएसई में सोमवार को जनरल इंश्योरेंस का शेयर 760.00 रुपये का ऊपरी भाव छूने के बाद कारोबार के अंत में 0.55 रुपये या 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 745.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 895.00 रुपये और निचला स्तर 717.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2018)
Add comment