यूके में उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाली यूसीएएस (UCAS) ने प्रमुख भारतीय आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) को 2021 तक के लिए अपना मुख्य तकनीकी साझेदार नियुक्त किया है।
यूसीएएस ने इन्फोसिस के साथ अपनी वर्तमान साझेदारी का विस्तार किया है। हर साल यूसीएएस 100 से अधिक देशों के 10 लाख से अधिक आवेदनकर्ताओं को दाखिले से संबंधित जरूरी जानकारी मुहैया करती है।
उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 1,098.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज हल्की बढ़त के साथ 1,100.10 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 1,129.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 16.10 रुपये या 1.47% की मजबूती के साथ 1,114.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2018)
Add comment