साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत रसायन (Bharat Rasayan) के मुनाफे में 105.42% की शानदार वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में 11.24 करोड़ रुपये के मुकाबले 23.09 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इसी दौरान भारत रसायन की शुद्ध आमदनी 141.47 करोड़ रुपये से 33.35% की बढ़त के साथ 188.66 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी की प्रति शेयर आय 26.46 रुपये से बढ़ कर 54.35 रुपये रही।
उधर बीएसई में शुक्रवार को भारत रसायन का शेयर 140.70 रुपये (2.97%) की गिरावट के साथ 4,603.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 5,078.00 रुपये और निचला स्तर 2,305.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 फरवरी 2018)
Add comment