हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने पानी में पीएच (PH) संतुलन बनाये रखने वाला देश का पहला वॉटर प्यूरीफायर पेश किया है।
कंपनी का नया वॉटर प्यूरीफायर पानी में जरूरी मिनरल मिलाने के साथ ही आरओ (RO) प्रक्रिया के दौरान खत्म हुए तत्वों का पता लगायेगा। गौरतलब है कि आरओ प्रक्रिया के दौरान पानी के अधिकतर मिनरल भी समाप्त हो जाते हैं, जिससे पानी का पीएच स्तर घटता है और परिणामस्वरुप यह अम्लीय (Acidic) हो जाता है। वहीं हैवेल्स का दावा है कि नया वॉटर प्यूरीफायर पानी में पीएच स्तर का संतुलन बना कर इस समस्या को दूर करेगा।
उधर बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 505.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 509.00 रुपये पर खुला। यह अभी तक के कारोबार में लाल निशान में ही रहा। करीब 1 बजे कंपनी का शेयर 6.70 रुपये या 1.32% की कमजोरी के साथ 499.00 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment