टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने ताइवान की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदाता चुंगह्वा टेलीकॉम के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह समझौता उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) के लिए वैश्विक कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किया, जिससे इसे चीन, थाइलैंड और अमेरिका में अपना विस्तार करने में मदद मिलेगी। उधर बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 625.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 623.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 629.00 रुपये और निचला स्तर 615.00 रुपये रहा है। अंत में कंपनी का शेयर 2.75 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 622.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2018)
Add comment