रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में 52,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने इसके लिए राज्य सरकार के दो समझौते किये हैं, जिससे रोजगार के नये अवसर भी पैदा होंगे। गौरतलब है कि 13 फरवरी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू (N Chandrababu Naidu) के बीच एक बैठक हुई थी, जिसके बाद दोनों पक्षों में करार हुए हैं। रिलायंस राज्य के एक तेल-गैस वेंचर में करीब 37,000 करोड़ रुपये औऱ इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन संयंत्र में 15,000 करोड़ रुपये लगायेगी।
उधर बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 934.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हरे निशान में 936.10 रुपये पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए पौने 11 बजे के करीब यह 9.25 रुपये या 0.99% की मजबूती के साथ 943.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 26 फरवरी 2018)
Add comment