टाटा पावर (Tata Power) ने दो शेयर खरीद समझौते किये हैं।
पहला समझौता टाटा पावर ने टाटा संस (Tata Sons) के साथ किया है, जिसके तहत कंपनी इसे पैनाटन फिनवेस्ट (Panaton Finvest) के 59,08,82,000 शेयर 1,542.61 करोड़ रुपय में बेचेगी। वहीं दूसरा करार इसने पैनाटन के साथ किया है, जिसके अंतर्गत टाटा पावर इसे टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) के 1,33,96,200 इक्विटी शेयर 613.46 करोड़ रुपये में बेचेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को टाटा पावर का शेयर 0.30 रुपये या 0.37% की कमजोरी के साथ 79.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 101.75 रुपये और निचला स्तर 75.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मार्च 2018)
Add comment