खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो, टाटा पावर, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
बंधन बैंक - बैंक का शेयर आज बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा।
वोकहार्ट - कंपनी की इकाई को एम्ट्रिकिटैबिन (20 मिलीग्राम) कैप्सूल के लिए यूएसएफडीए से अस्थायी मंजूरी मिली।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 1,07,215 शेयर आवंटित किये।
कैपिटल फर्स्ट - आईडीएफसी बैंक के साथ विलय के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की मंजूरी प्राप्त की।
एमसीएक्स इंडिया - एमसीएक्स ब्रास फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट ने 14.71 करोड़ रुपये मूल्य के साथ शुरुआत की।
पुंज लॉयड - कंपनी को ओडिशा में ईपीसी आधार पर 505 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
विप्रो - विप्रो और एडोब ने विस्तारित डिजिटल सेवाओं और समाधान की पेशकश के लिए साझेदारी का विस्तार किया है।
दिलीप बिल्डकॉन - कंपनी को एनएचएआई से 4,115 करोड़ रुपये के चार ठेके मिले हैं।
टाटा पावर - टाटा पावर टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर टाटा संस को बेचेगी।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी टेक्सास, अमेरिका में एक नया संयंत्र स्थापित करेगी।
अदाणी एंटरप्राइजेज - कंपनी ने एनएलसी इंडिया के साथ कोल खदान समझौता किया है।
टाटा मोटर्स - टाटा मोटर्स ने 7.99 लाख रुपये कीमत वाला नेक्सन वेरिएंट लॉन्च किया। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2018)
Add comment