आज पेनिनसुला लैंड (Peninsula Land) के शेयर में 5% से अधिक की मजबूती आयी है।
खबर है कि कंपनी पुणे में सस्ते आवासीय क्षेत्र की अपनी पहली परियोजना में 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस परियोजना में पेनिनसुला लैंड 1,000 अपार्टमेंट बनायेगी। कंपनी ने 'एडरेस वन' नामक 50 एकड़ में फैली इस परियोजना के पहले चरण की शुरुआत भी कर दी है।
बीएसई में पेनिनसुला लैंड का शेयर 22.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 22.65 रुपये पर खुला और 1.30 बजे के करीब 24.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 1.20 रुपये या 5.35% की बढ़त के साथ 23.65 रुपये पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 06 अप्रैल 2018)
Add comment