दूरसंचार के समाधान और सेवा प्रदाता टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) ने अमेरिकी कंपनी प्राइमस्ट्रीम (Primestream) के साथ समझौता किया है।
यह करार क्लाउड (Cloud) में एंटरप्राइज-ग्रेड मीडिया एसेट मैनेजमेंट (एमएएम) सॉल्युशन लॉन्च करने के लिए किया गया है। इस सॉल्युशन से वीडियो उत्पादन की कुशलता, फाइल शेयरिंग, कार्य प्रगति का संपादन और प्रकाशन में सुधार होगा।
दूसरी तरफ बीएसई में टाटा कम्युनिकेशंस का शेयर 653.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 654.05 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 660.90 रुपये के ऊपरी स्तर चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 5.30 रुपये या 0.81% की मजबूती के साथ 659.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2018)
Add comment