आज भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infatel) का शेयर 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला।
जबकि कंपनी के तिमाही मुनाफे और आमदनी में बढ़त हुई है। 2017 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले 2018 की समान अवधि में भारती इन्फ्राटेल (Bharti Infatel) का मुनाफा 2% बढ़ा। कंपनी का मुनाफा 596.6 करोड़ रुपये की तुलना में 606 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 3,520.4 करोड़ रुपये से 4% अधिक 3,662.2 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 1% की बढ़त के साथ 1,605.6 करोड़ रुपये और पूँजीगत व्यय 6% वृद्धि के साथ 5,783 करोड़ रुपये पर पहुँच गया।
दूसरी ओर बीएसई में भारती इन्फ्राटेल का शेयर 328.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 330.00 रुपये पर खुला और 316.50 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 12 बजे यह 5.80 रुपये या 1.77% की गिरावट के साथ 322.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2018)
Add comment