प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) के चौथी तिमाही के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी है।
2017 की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,267 करोड़ रुपये के मुकाबले विप्रो का मुनाफा 2018 की समान अवधि में 20.56% घट कर 1,800.8 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 15,045.5 करोड़ रुपये से 4.92% घट कर 14,304.6 करोड़ रुपये रह गयी। तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 6.7% की गिरावट आयी है।
दूसरी ओर बीएसई में विप्रो का शेयर 287.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 289.00 रुपये पर खुला और 293.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 0.15 रुपये या 0.05% की मामूली बढ़त के साथ 287.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2018)
Add comment