साल दर साल आधार पर एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 6.6% की बढ़त दर्ज की गयी।
वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में हुए 77.91 करोड़ रुपये के मुकाबले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में इसका लाभ 83.04 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की कुल आमदनी 389.81 करोड़ रुपये से 71% वृद्धि के साथ 666.17 करोड़ रुपये हो गयी। इस दौरान एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुद्ध एनपीए 80.46 करोड़ रुपये से बढ़ कर 169.33 करोड़ रुपये और एनपीए अनुपात 1.22% के मुकाबले 1.27% हो गया।
उधर बीएसई में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 737.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की बढ़त के साथ 743.00 रुपये पर खुला और आज गिरावट के रुख के बीच 703.35 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। 1 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 31.65 रुपये या 4.29% की कमजोरी के साथ 705.50 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment