वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में बंधन बैंक (Bandhan Bank) के मुनाफे में 20.3% की बढ़ोतरी हुई।
बैंक का शुद्ध लाभ 2016-17 की समान अवधि में 322.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 388 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 689 करोड़ रुपये से 25.2% की बढ़त के साथ 863 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा बंधन बैंक की तिमाही सकल एनपीए सालाना आधार पर ही 86.26 करोड़ रुपये से 332.5% की भारी वृद्धि के साथ 373.14 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। दूसरी ओर आमदनी और मुनाफे में बढ़त से बंधन बैंक का शेयर भी मजबूत हुआ है।
बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 494.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 498.00 रुपये पर खुला और522.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। इसके बाद करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 16.20 रुपये या 3.27% की तेजी के साथ 511.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment