वित्तीय परिणामों की घोषणा के साथ ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) का शेयर नीचे की ओर फिसल गया।
आज सुबह से ही मारुति का शेयर मजबूकृत स्थिति में था। गौतरलब है कि साल दर साल आधार पर जनवरी-मार्च तिमाही में मारुति सुजुकी के शुद्ध लाभ और आमदनी में वृद्धि हुई। मारुति का चौथी तिमाही का मुनाफा 1,710.5 करोड़ रुपये से 10.03% 1.882.1 करोड़ रुपये रहा। सालाना आधार पर ही मारुति की शुद्ध आमदनी 20,751.2 करोड़ रुपये से 1.99% की बढ़त के साथ 21,165.6 करोड़ रुपये रही। इस बीच कंपनी की तिमाही बिक्री 11.4% की बढ़त के साथ 4.61 लाख इकाई और घरेलू बिक्री 11.6% अधिक 4.27 लाख इकाई रही।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी के शेयर ने 8,947.80 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 9,013.00 रुपये पर शुरुआत की और सत्र के दौरान 9,142.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2.50 बजे के आस-पास मारुति के शेयरों में 157.40 रुपये या 1.76% की कमजोरी के साथ 8,790.40 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 27 अप्रैल 2018)
Add comment