प्रमुख वैश्विक आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) ने अमेरिका में तीन अतिरिक्त विश्वविद्यालयों में विप्रो विज्ञान शिक्षा अध्येतावृत्ति कार्यक्रम (Wipro Science Education Fellowship Program) शुरू किया है।
यह बहु-वर्षीय कार्यक्रम, जिसका लक्ष्य अध्यापकों के प्रशिक्षण के जरिये निजी स्कूल सिस्टम में विज्ञान शिक्षा को बेहतर बनाना है, अगस्त 2018 से स्टैंफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ एजुकेशन (Stanford Graduate School of Education), यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ फ्लोरिडा (University of South Florida) और यूनिवर्सिटी ऑफ मिजूरी (University of Missouri) में शुरू होगा। इसमें तीन साल की अवधि में 180 फेलोज को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में विप्रो का शेयर सोमवार को 3.40 रुपये या 1.23% की मजबूती के साथ 278.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ। जबकि इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 334.75 रुपये और न्यूनतम स्तर 245.08 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मई 2018)
Add comment