साल दर साल आधार पर 2016-17 की अंतिम तिमाही के मुकाबले 2017-18 की समान अवधि में सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) के मुनाफे में 195.4% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गयी।
कंपनी ने 36.8 करोड़ रुपये की तुलना में 108.7 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। हालाँकि इस कुल तिमाही आमदनी 2,296.6 करोड़ रुपये से 2.63% घट कर 2,236.1 करोड़ रुपये रह गयी। वहीं वार्षिक नतीजों पर गौर करें तो 2017-18 में सालाना आधार पर सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शुद्ध लाभ 371.6 करोड़ रुपये से 254% की शानदार बढ़ोतरी के साथ 371.6 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 8,473.2 करोड़ रुपये से मामूली गिरावट के साथ 8,468.4 करोड़ रुपये रही। तिमाही और वार्षिक लाभ में वृद्धि के बावजूद कंपनी का शेयर कमजोर हुआ है।
वहीं बीएसई में सेंचुरी टेक्सटाइल्स का शेयर 1,262.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 1,269.90 रुपये पर खुला। तिमाही नतीजों की घोषणा के साथ यह तीखी गिरावट के साथ 1,134.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। सवा 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 122.95 रुपये या 9.74% की कमजोरी के साथ 1,139.15 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 मई 2018)
Add comment