वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में महिंद्रा हॉलिडेज (Mahindra Holidays) के मुनाफे में 21.2% की बढ़त दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 31.8 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 38.5 करोड़ रुपये का मुनाफा प्राप्त किया। हालाँकि इस दौरान महिंद्रा हॉलिडेज की शुद्ध आमदनी 303.7 करोड़ रुपये से 2.5% घट कर 296.15 करोड़ रुपये रह गयी। कंपनी की शुद्ध आमदनी को वित्तीय लागत से झटका लगा, जो कि 223% की भारी बढ़ोतरी के साथ 63.73 करोड़ रुपये रही। वहीं इस दौरान कंपनी का एबिटा 5.7% बढ़ कर 62.53 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 162 आधार अंक वृद्धि के साथ 21.1% रहा।
महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) की यात्रा और पर्यटन कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज के सदस्यों की संख्या तिमाही के दौरान वर्ष दर आधार पर 2.3% जबकि तिमाही आधार पर 50.7% की बढ़त के साथ 6,321 हो गयी। साथ ही जनवरी-मार्च में इसने 3 रिजॉर्ट और 110 कमरे जोड़े। महिंद्रा हॉलिडेज की सहायक कंपनी हॉलिडे क्लब रिजॉर्ट्स (Holiday Club Resorts) ने 2017-18 के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया। इसकी वार्षिक आमदनी 5.1% बढ़ कर 1,249.69 करोड़ रुपये औऱ कुल कारोबार 1,289.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,321.9 करोड़ रुपये हो गया।
बेहतर तिमाही नतीजों से महिंद्रा हॉलिडेज के शेयर में भी करीब 3.5% की तेजी है। 317.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 318.00 रुपये पर खुलने के बाद करीब 9.50 बजे 11.00 रुपये या 3.47% की मजबूती के साथ 328.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 मई 2018)
Add comment